फिफ्टी विलेजर्स सेवा संस्थान के छात्र फता राम ने अपनी बहन की शादी में लिया यह अहम निर्णय

गत 23 जून को फिफ्टी विलेजर्स के पूर्व छात्र फताराम ( फिफ्टी विलेजर्स बैच 2017 ) के घर (गांव बिंजासर , धनाऊ ) में बहन की शादी समारोह में एक काबिले तारीफ निर्णय लिया गया कि शादी में “नशा पूर्णतः पाबंद” होगा (डोडा , अफीम , तंबाकू, धूम्रपान शराब इत्यादि) ! यह पाबंदी की पहल का निर्णय फताराम ने समाज के सभी लोगों के साथ बात करके लिया ! यह फताराम में फिफ्टी विलेजर्स के महत्वपूर्ण उद्देश्य को इंगित करता है और अन्य सभी को समाज में फैली ऐसी कुरीतियों (मृत्युभोज , नशा ) के उन्मूलन के लिए प्रेरित करता है ! इससे यह साबित होता है की फिफ्टी विलेजर्स सेवा संस्थान का उद्देश्य केवल जरूरतमंदों और गरीबों को पढ़ाना तक नहीं है परंतु उनकी गरीबी की जड़ की वजह को भी दूर करना है। इसके साथ-साथ हमारा उद्देश्य शिक्षा स्वास्थ्य पर्यावरण इत्यादि है जिसके लिए हमारे संस्थान के विद्यार्थी समय-समय पर इस पर काम करते रहते हैं। फताराम के समाजहित में ऐसे प्रयासों & फिफ्टी विलेजर्स की विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए बहुत बहुत बधाई & शुभकामनाएं !
Scroll to Top