Barmer: फिफ्टी विलेजर्स सेवा संस्थान में निशुल्क कराई जाती है नीट की तैयारी, इस साल 33 छात्रों ने परीक्षा में मारी बाजी

NEET Exam Preparation: डॉ. भरत सारण ने बताया कि फिफ्टी विलेजर्स सेवा संस्थान एक ऐसा गुरुकुल है, जहां पर बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ खाना बनाने से लेकर बाजार में खरीदारी तक खुद करते हैं.
बाड़मेर जिले के गरीब होनार बच्चों के सपनों को साकार करने के लिए पिछले 10 सालों से “फिफ्टी विलेजर्स सेवा संस्थान” काम कर रही है. ये संस्था गरीब बच्चों के सपनों को पंख दे रही है. इस वर्ष फिफ्टी विलेजर्स सेवा संस्थान के सभी 33 बच्चों ने नीट परीक्षा में बाजी मारी है. फिफ्टी विलेजर्स सेवा संस्थान में पढ़ने वाले 33 बच्चों ने नीट की परीक्षा दी थी. पश्चिमी राजस्थान के सरहदीय क्षेत्र में बसे बाड़मेर जिले की फिफ्टी विलेजर्स सेवा संस्थान देश की चर्चित संस्थानो में से एक है.
Scroll to Top