Hostel Life
फिफ्टी विलेजर्स संस्थान अभी किराये के मकान में संचालित है जिस पर मालिकाना हक श्री रावता राम जी का है। श्री रावता राम जी पेशे से शिक्षक हैं। उन्होंने करीब नौ साल से अपना मकान न्यूनतम दर पर संस्थान को किराये पर दिया हुआ है। रावता राम जी ने संस्थान को आर्थिक सहयोग भी दिया है। समय समय पर विद्यार्थियों को प्रेरित करते हैं तथा हर कार्यक्रम में अपनी सक्रिय भूमिका निभाते हैं।
संस्थान के हर काम की देखरेख विद्यार्थी स्वयं ही करते हैं। हाॅस्टल में सफ़ाई, रख-रखाव, सामान लाना, खाना बनाना और अकाउंट सम्भालने तक का सारा काम विद्यार्थी ही करते हैं। सभी परस्पर सहयोग की भावना से स्वावलंबन करते हैं।
एक कमरे में पाँच विद्यार्थी रहते हैं। विद्यार्थियों की मूलभूत आवश्यकताओं रहना, खाना, कपड़े और स्टेशनरी का सम्पूर्ण वहन संस्थान द्वारा किया जाता है। हाॅस्टल में कोई वॉर्डन नहीं है, सभी विद्यार्थी स्व-अनुशासित हैं।
विद्यार्थी स्व-अध्ययन करते हैं। पढ़ाई से संबधित किसी प्रकार की शंका-समाधान के लिए आपस में चर्चा करते हैं और सीनियर विद्यार्थियों से मशविरा करते हैं। इस प्रकार सभी आपस में मिलजुल कर सहयोग की भावना से पढ़ते और पढ़ाते हैं। मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश कर चुके संस्थान के विद्यार्थी भी समय-समय संस्थान में आकर विधार्थियों को पढ़ाते हैं।
Library
फिफ्टी विलेजर्स सेवा संस्थान बाड़मेर में एक लाइब्रेरी है, जिसमें नीट की तैयारी हेतु विभिन्न पुस्तिकाओं और पूर्व प्रश्न पत्रों सहित साइंस बायोलॉजी, मैथ्स, इंजीनियरिंग, विभिन्न लेखकों तथा हिंदी-अँग्रेजी साहित्य की लगभग एक लाख से अधिक पुस्तकें शामिल है। यह पुस्तकें विभिन्न कोचिंग संस्थानों जैसे एलन कैरियर इंस्टिट्यूट कोटा, आकाश इंस्टिट्यूट जयपुर तथा अनेक भामाशाहों द्वारा संस्थान की लाइब्रेरी को भेंट की गई है।