Success Story Of Shaharukh Khan
शाहरुख खान किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं। इनके पिताजी एक फैक्ट्री मजदूर थे ,सन् 2022 में उनका इंतकाल हो गया था। आर्थिक तंगी की वजह से मेरे छोटे भाई को पढ़ाई भी छोड़ना पड़ा दोनों भाई भी फैक्ट्री वर्कर और ड्राइवर हैं । 10th क्लास तक उन्होंने गवर्नमेंट स्कूल में ही पढ़ाई की इसके बाद सन् 2014 में फिफ्टी विलेजर्स में चयन हुआ ।
सन् 2019 में शाहरुख खान का NEET-UG के जरिए Dr VM Govt. Medical Clg Solapur Maharashtra में MBBS में चयन हुआ। एमबीबीएस की पढ़ाई का खर्चा मेरे बड़े भाई और छोटे भाई वहन करते हैं । शाहरुख खान के इस सफ़र में सफलता का श्रेय फिफ्टी विलेजर्स सेवा संस्थान बाड़मेर को देना चाहते हैं, शाहरुख खान अपने परिवार के साथ-साथ उनके गांव के पहले डॉक्टर बनेंगे। इसका श्रेय डॉ भरत सारण सर , डॉ ओमप्रकाश डूडी, डॉ हरदान सारण, तमाम टीम 50, तथा उनके परिवार को देना चाहते हैं।