Success Story Of Premprakas

प्रेम प्रकाश, बाड़मेर शहर से 150 KM दूर पाक बॉर्डर के नजदीक एक गाँव केकड़ का निवासी है। प्रारंभिक शिक्षा ननिहाल में रहकर की और दसवीं कक्षा केकड़ गाँव से ही उत्तीर्ण की। घर से स्कूल दस किलोमीटर दूर था, ऐसे में रोज 20 किमी का सफ़र कर स्कूल आना जाना होता था।

दसवीं बोर्ड परीक्षा के बाद घर में आर्थिक तंगी और परिवार पर ज्यादा कर्ज होने के कारण मजदूरी के लिए जाना पड़ा। फिर उसके दोस्त ने फिफ्टी विलेजर्स सेवा संस्थान के बारे में बताया कि उस संस्था में सिलेक्शन हो जायेगा तो फ्री में पढ़ाएंगे और डॉक्टर बनने की तैयारी कराएंगे।
प्रेम प्रकाश ने फिफ्टी विलेजर्स की प्रवेश परीक्षा दी और चयन हो गया। फिफ्टी विलेजर्स में 12th उत्तीर्ण करने के बाद NEET की तैयारी की और वर्ष 2021 में देश के सर्वोच्च मेडिकल संस्थान AIIMS नई दिल्ली में चयन हुआ।

प्रेम प्रकाश का कहना है अगर फिफ्टी विलेजर्स संस्थान का सहयोग नहीं मिलता तो आज वह कहीं मजदूरी कर रहा होता। वह अपनी सफलता का श्रेय फिफ्टी विलेजर्स संस्थान, माता-पिता और गुरुजनों को देते हैं।
Scroll to Top