Success Story Of Dr. Vikram Singh
ये कहानी है शिव तहसील के बंधड़ा गांव के निवासी डॉ विक्रम सिंह की। उनके पिताजी मजदूरी करके घर चलाते है। गांव में कक्षा 10वीं तक ही विद्यालय था। परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नही थी कि बाड़मेर शहर जा कर आगे की पढ़ाई जारी रख सके।
परिवार की निम्न आर्थिक स्थिति के कारण उनके बड़े भाई को बीच में ही पढ़ाई छोड़नी पड़ी और वो काम करने लगा ताकि परिवार को आर्थिक संबल प्रदान कर सके।
विक्रम सिंह के शिक्षक ने फिफ्टी विलेजर्स सेवा संस्थान की प्रवेश परीक्षा के बारे बताया। उन्होंने परीक्षा दी तथा चयन हो गया। इसके बाद संस्थान में रहते हुए बारहवीं उत्तीर्ण की।
वर्ष-2016 में उनका ऑल इंडिया प्री मेडिकल टेस्ट (AIPMT) में चयन हुआ, तथा गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (GMC) कोटा से MBBS पास की। अभी राजकीय अस्पताल बाड़मेर में सेवाएं दे रहे हैं।
डॉ विक्रम सिंह बताते हैं कि वो आज जो कुछ भी हैं, फिफ्टी विलेजर्स सेवा संस्थान और अपने गुरुजनों की बदौलत हैं।