Success Story Of Dr. Suresh
डॉ सुरेश फिफ्टी विलेजर्स से MBBS (SN medical College जोधपुर – बैच 2013 ) में होने वाले प्रथम विद्यार्थी बने थे, व पीजी(MD General Medicine, SMS Medical college जयपुर ; बैच 2022-23) में भी सलेक्ट होने वाले प्रथम विद्यार्थी है।
डॉ. सुरेश के पिताजी स्वर्गीय छगन लाल जी जीनगर का सन् 2003 में कार्डियक अरेस्ट के कारण व माता जी का सन् 2008 में कैंसर के कारण निधन हो गया था। एक बहन मानसिक दिव्यांग है वह भाई संविदा कर्मी है।
पादरू गांव के निवासी सुरेश के परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर होने के कारण 50 villagers सेवा संस्थान बाड़मेर में सन् 2013 में चयन हुआ था।
अपने अभाव को ताकत बनाकर मेहनत के साथ नियमित रूप से अध्ययन करते हुए डॉ. सुरेश ने एक उदाहरण प्रस्तुत किया है।
हम सभी सुरेश के उज्जवल भविष्य की कामनाएं करते हैं ,व इस सफलता पर ढेरों बधाइयां, शुभकामनाएं प्रेषित करते हैं।
डॉ सुरेश का कहना है – “मैं फिफ्टी विलेजर्स के साथ उन सभी दानदाताओं व गुरुजनों का आभार व्यक्त करता हूं जिनकी बदौलत मेरे जैसे जरूरतमंद को आज यह सफलता मिली हैl सभी को विश्वास दिलाता हूं कि जिस उद्देश्य के लिए मुझे आप सभी लोगों ने सहयोग देकर पढ़ाया है ,मैं उसको जीवन में पूरा करने की भरपूर कोशिश करूंगा।”